सीहोर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रुपसिंह मालवीय ने मांग की है कि तहसील कार्यालय के सामने जो बाथरुम निर्मित था उसे तुड़वा देने के कारण तहसील में प्रतिदिन आने वाले हजारों नागरिकों को बाथरुम नहीं होने के कारण परेशानी आ रही है। इसी को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रुपसिंह मालवीय ने नगर पालिका परिषद से मांग की है कि जनहित में शीघ्र ही तहसील कार्यालय के समीप सार्वजनिक बाथरुम बनाया जावे, अन्यथा विवश होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
राकपा ने की सार्वजनिक बाथरुम निर्माण की मांग

Be the first to comment on "राकपा ने की सार्वजनिक बाथरुम निर्माण की मांग"