सीहोर। शासकीय हाई स्कूल पचामा में अध्यनरत कक्षा 10 वीं की छात्रा रोशनी पुत्री विरषलाल का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता आन्ध्र प्रदेश के वारंगल में खेली जाएगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य शमसुन्निसा कुरैशी , प्रधान पाठक, एसएस परमार, सरपंच राजेन्द्र परमार, सूरज सिंह परमार, विष्णु परमार, यशपाल दल प्रबंधक नारायण कुशवाह, कोच शैलेन्द्र सिंह चौहान, कोच चंद्रशेखर शर्मा, मैनेजर अरुणा पारे, मैनजर मीनाक्षी मेसराम ने शुभकामनाएं दी हैं।


Be the first to comment on "राष्ट्रीय स्तर पर छात्रा दिखाएगी प्रतिभा"