जिला चिकित्सालय में मरिजों को भी किये गये फल वितरण
सीहोर । प्रदेश कांग्रेस सचिव राहुल यादव के जन्म दिन के उपलक्ष्य में राहुल यादव मित्र मण्डली द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान सर्व प्रथम राहुल यादव ने कस्बा स्थित माँ कालका मंदिर जाकर देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात श्री यादव के द्वारा प्राचीन चिन्तामन गणेश मंदिर पहुंचकर श्री गणेश से आशीर्वाद प्राप्त किया।

राहुल यादव मित्र मण्डली द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया गया। जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके समर्थकों के द्वारा शहर की विभिन्न बस्तियों में केक काटकर खुशी का इजहार किया गया।

इस दौरान रात्रि में मुख्य कार्यक्र म सीहोर टाकिज चौराहे पर आयोजित किये गये। उनके समर्थकों के द्वारा ढोल नगाड़ों एवं डी.जे.की धुन पर जम कर जश्न मनाया गया।

श्री यादव ने समर्थकों के साथ केक काटा गया व समर्थकों आतिशबाजी केक व मिष्ठान वितरण किया।


इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मुख्य रुप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, मो.यूनूस, के.के. गुप्ता, सतीष राय, पंकज शर्मा, सुनील दुबे मांगीलाल टिमरई, सीताराम भारती आशीष गुप्ता, राकेश परचौले, लखन लाल मालवीय, लक्ष्मण यादव, आजम लाला, बेनी प्रजापति, लोकेन्द्र वर्मा, शानू लाला, अनिल मिश्रा, फारुख अंजुम, फरहान भाई, जितेन्द्र यादव, अंकित यादव, हेमंत यादव, मनीष यादव, अकील भाई, गुड्डु भाई, गोपाल यादव, नरेन्द्र यादव, कपिल यादव, मुकेश खत्री, अनिल तलरेजा, राहुल पाण्डे, राजेश रैकवाल, आकश श्री वास, सन्नी यादव, रोहित पाण्डे, योगेन्द्र बघेल, भूपेन्द्र बगवैया, कुनाल वर्मा, रक्का यादव, चिन्टु भाई, योगेन्द्र राय, मुकेश यादव, दिलीप गांधी, धनसिंह मालवीय, बल्ली दुबे आदि अनेक राहुल यादव समर्थक मौजू थे।



Be the first to comment on "राहुल यादव का जन्म दिन धूम-धाम से मनाया गया"