सीहोर । रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय मण्डल 3040 के तहत् स्थापित रोटरी क्लब सीहोर की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2016-17 का 45 वाँ पद ग्रहण कार्यक्रम स्थानीय रोटरी सेवा सदन तहसील चौराहे पर रात्रि 7:30 बजे आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में निर्वाचित मण्डलाध्यक्ष मण्डल 3040 रोटेरियन डॉ. जामीन हूसेन एवं सहायक मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन राजेश नामदेव विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेगें। रोटे.डॉ पंकज जैन वर्ष 2016-17 के अध्यक्ष का प्रभार रोटे.रघुनन्दन निगोदिया से प्राप्त करेगे। सचिव के रुप रोटे.के.पी.शास्त्री, उपाध्यक्ष रोटे. आर.एस.गट्टानी एवं रोटे. हरिश अग्रवाल कोषाध्यक्ष रोटे. जाली कुरियन, सह सचिव रोटे. अजय जैन, जनसंपर्क अधिकारी रोटे.एस.एस. मोदी पद ग्रहण करेगें। इस अवसर पर इन्हरव्हील क्लब सीहोर का भी पद ग्रहण संपन्न होगा। जिसमें श्रीमति वीना जे कुरियन, अध्यक्ष श्रीमति कान्ता गट्टानी सचिव, श्रीमति रेणु शास्त्री सहसचिव, श्रीमति कुसुम सरियाम उपाध्यक्ष, श्रीमति सुमन समाधिया कोषाध्यक्ष, श्रीमति मालती अग्रवाल आई.एस.ओ. के रुप में पद ग्रहण करेंगी। समारोह में सीहोर नगर के कक्षा 10 वी एवं 12 वी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ नगर की विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जावेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील वरिष्ठ रोटे. सुदर्शन महाजन, बाबू भाई मिस्त्री राजेन्द्र रैना, डी.डी.अग्रवाल, कमल विजय वर्गीय, एस.एच.सिद्दिकी, डॉ. रविन्द्र पहलवान, डॉ.कैलाश अग्रवाल, डॉ. अनीस खान, किशोर कौशल, कुमार बुन्देला, आर.सी.साहू, राजेश काशिव ने किया।
रोटरी क्लब का पदग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान 23 जुलाई को रोटे.डॉ. पंकज जैन लेगें अध्यक्ष की शपथ

Be the first to comment on "रोटरी क्लब का पदग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान 23 जुलाई को रोटे.डॉ. पंकज जैन लेगें अध्यक्ष की शपथ"