रज़ी खान
विदिशा (सिरोंज)। विदिशा ज़िले की सिरोंज लटेरी विधानसभा में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई और स्वास्थ्य विभाग के अमले की पोल खुली जहा 8 साल के बच्चे को उसकी मौत के बाद अस्पताल के ज़िम्मेदार वाहन तक उपलब्ध नही करा पाए ।
घटना विदिशा ज़िले के लटेरी की है जहाँ शनिवार 9 सितंबर को लटेरी थाने के अंतर्गत आने वाला गांव ग्राम तिलौनी में एक 8 साल के बालक को सांप ने काट लिया जिसे उपचार के लिए परिजन लटेरी स्वास्थ्य विभाग लेकर पहुंचे लेकिन स्वस्थ विभाग के कर्मचारी अस्पताल से नदारद मिले और इलाज के अभाव में इस मासूम ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया घंटों इंतजार करने के बावजूद भी अस्पताल के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे जिसे पीएम के लिए सिरोंज अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन शव को ले जाने के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया लाख कोशिशों के बावजूद भी जब बाहन नहीं मिला तो परिजनों ने बच्चे को बाइक पर ले जाने का फैसला किया
रास्ते में ले जाने के दौरान जब समाज सेवी प्रशांत पालीवाल की नजर इन लोगों पर पड़ी तब उन्होंने अपना वाहन उपलब्ध कराया और शव को सिरोंज भेजा विदिशा ज़िले में ये पहली बार नहीं हुआ की एम्बुलेंस के अभाब में मृतक को अपनी ही व्यवस्था कर ले जाना पड़ता है
पहले भी विदिशा में किसान ने आत्म हत्या की उसका शव भी जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस नहीं मिलने से परिजन खाट पर रखकर किसान का शब् ले गए मामला तूल पकड़कर विदिशा जिला चिकित्सा अधिकारी ने आस्वासन दिया एम्बुलेंस ग्राम ग्राम तक पहुंचाई जायेगी
प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी ऐसी घटनाऐ रुकने का नाम नहीं ले रही है हालांकि लटेरी का स्वास्थ्य विभाग हमेशा ही अपनी मनमर्जी से चलता है जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का नाम रवि पुत्र नारायण सिंह बंजारा बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 8 साल है मृतक के परिजनों ने बताया है कि हमने शव को पीएम के लिए ले जाने के लिए गाड़ी के लिए फोन लगाया था लेकिन गाड़ी नहीं मिली है पूरी कोशिश करने के बाद और घंटों अस्पताल में बैठे रहने के बाद हमें बाइक से शव सिरोंज पीएम के लिए ले जाना पड़ा इधर घटना के मामले में तहसीलदार राजीव कहार ने कहा है कि मुझे जानकारी नहीं है कि बच्चे का शव बाइक से ले जा रहे हैं या एंबुलेंस से हालांकि मुझे मामले की जानकारी है मृतक बच्चे के परिजन आए थे अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण उन्हें सिरोंज जाने की सलाह दी गई थी
लटेरी में मानवता फिर हुई शर्मसार शव को पीएम के लिए बाइक पर ले जाने को मजबूर हुये परिजन

Be the first to comment on "लटेरी में मानवता फिर हुई शर्मसार शव को पीएम के लिए बाइक पर ले जाने को मजबूर हुये परिजन"