सीहोर । लीसा टाकिज चौराहे पर युवा नेता राहुल यादव के जन्म दिन के अवसर पर च पालाल यादव फेन्स क्लब द्वारा यादव को मिठाई खिला कर एवं आतिशबाजी चला कर दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित सर्मथको मे नरेन्द्र गोस्वामी सुभाष वर्मा, कुंदनलाल राय, हेमराज शाक्य, श्रीमल नामदेव, नियामत खां, मोह मद मेहफूज खान, गोपाल सोनी, सीताराम भारती, कृष्णकांत गुप्ता, दिन्नु यादव, धु्रव सोनी, राकेश खत्री, भज्जा गांधी, राधेश्याम शर्मा, राहुल शुक्ला, आदि उपस्थित थे।
वरिष्ट कांग्रेस नेता राहुल यादव का जन्म दिन मनाया गया

Be the first to comment on "वरिष्ट कांग्रेस नेता राहुल यादव का जन्म दिन मनाया गया"