क्षैत्रीय पार्षद नहीं दे रहे हैं ध्यान, नागरिकों ने दी चुनाव का बहिष्कार के लिये दिया आवेदन
सीहोर। वार्ड क्र. 25 में प्लेट फार्म क्र. 2 में मेघा ब्राईट केरियर स्कूल के सामने से लेकर शिव मंदिर तक के क्षेत्र में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को तो परेशानी आ ही रही है, वहीं क्षेत्र वासियों के घरों में कचरा घुस जाता है।

जिसके सम्बंध में पूर्व में भी क्षेत्र वासियों द्वारा कलेक्टर नपासीएमओ, नपाध्यक्ष महोदया एवं जनसुनवाई में भी आवेदन दिया जा चुका है। इसके बाद भी क्षेत्रीय पार्षद, दरोगा एवं सफाई कर्मचारी के अनदेखी कर रहे हैं। गंदगी के कारण सुअरों का आतंक लगा रहता है, कई बार तो सुअर घर में ही घुस जाते हैं। कचरा वाहन भी निश्चित समयावधि पर नही आता है। विगत 2 माह से पुरे नवरात्रे निकल जाने के बाद भी आज तक गंदगी जस की तस बनी हुई है। जिससे परेशान होकर क्षेत्र वासियों ने आवेदन देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही उक्त क्षेत्र में सफाई नहीे कराई जाती है और स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जाता है तो क्षेत्र वासियों द्वारा क्षेत्र में फ्लेक्स बोर्ड चुनाव का बहिस्कार किया जावेगा।

Be the first to comment on "वार्ड क्र. 25 में प्लेट फार्म 2 के सामने नहीं होती है नियमित सफाई"