एक साथ अनेक लोगों ने किया सुंदरकांड का आयोजन
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर मंगलवार की देर रात्रि को मारूति नंदन नव युवक समिति द्वारा आयोजित सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष ओपी गुजर ने बताया कि परम पूज्य राम जी बाबा कोकिल जी महाराज के पावन सान्निध्य में शहर के बीएसआई मैदान पर रात्रि में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सुबह नौ बजे से बारह बजे तक शहर के ग्वालटोली स्थित भाजपा के उपाध्यक्ष सीताराम यादव और समाजसेवी गेंदालाल यादव के निवास पर बड़ी संख्या में बाबा कोकिल जी महाराज का आशीर्वाद लेने शिष्य और श्रद्धालु पहुंच रहे है।
उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह परम पूज्य राम जी बाबा कोकिल जी महाराज ने यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री रामचंद्र जी की सभी चेष्टाएं धर्म, ज्ञान, नीति, शिक्षा, गुण, प्रभाव, तत्व एवं रहस्य से भरी हुई हैं। उनका व्यवहार देवता, ऋषि, मुनि, मनुष्य, पक्षी, पशु आदि सभी के साथ ही प्रशंसनीय, अलौकिक और अतुलनीय है और राम कथा अति पवित्र है। मंगलवार की देर रात्रि को आयोजित सुंदरकांड में कोकिल महाराज तो नहीं थे, लेकिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। सुंदरकांड देर रात्रि तक चलता रहा।
संत निवास पर कोकिल महाराज का लिया आशीर्वाद

Be the first to comment on "संत निवास पर कोकिल महाराज का लिया आशीर्वाद"