सीहोर। स्थानीय बड़ा बाजार स्थित नवीन प्रतिष्ठान मनोराम डेकोरा का 20 अक्टुबर को शुभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाज सेवी अखिलेश राय के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से समाज सेवी अखिलेश राय, ओमप्रकाश सुगन्ध, राजकुमार सुगन्ध, विनोद सुगन्ध, हर्ष, वेदान्त, नयन सहित स्थानीय वरिष्ठजन एवं कई अतिथिगण उपस्थित रहे।



Be the first to comment on "समाजसेवी अखिलेश राय ने किया मनोराम डेकोरा का उद्घाटन"