सीहोर। सम्राट अशोक फुटबाल लीग के दूसरे दिन मेच के मुख्यअतिथि जिला खेल अधिकारी आनन्द स्वामी दूसरे दिन सीहोर क्लब सिनियर विरुद्ध सीहोर क्लब जुनियर के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर क्लब की ओर से संघर्ष पूर्ण मुकाबले में सीहोर क्लब सिनियर 4-3 से विजयी रही। सीहोर क्लब सिनियर की ओर से मयुर, जोसभ, इस्तयाग एवं ऋषि चतुर्वेदी के ओर से एक-एक गोल दागे गये। सीहोर क्लब जुनियर की ओर से रोहन यादव, सत्यम एवं शुभम वनवासी के द्वारा एक-एक गोल किये गये।

आज के मुख्यअतिथि का स्वागत जिला फुटबाल संघ के सचिव मनोज कन्नोजिया, दिलीप खत्री आनन्द उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण यादव, अरुण राठौर, ऋषि चतुर्वेदी, दीपक गुरवानी, मनोज अहिरवार आदि लोगों ने बधाई दी।
प्रतियोगिता में आज के मेच सीहोर बायज जुनियर विरुद्ध सीहोर चिल्ड्रन के मध्य शाम 4 बजे से खेला जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि जिला फुटबाल संघ के प्रकाश व्यास काका, पुरुषोत्तम कुईया रहेगें।
Be the first to comment on "सम्राट अशोक फुटबाल लीग में सीहोर क्लब सिनियर 4-3 से विजयी"