मुंबई। पाकिस्तानी कलाकारों पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर अब सलमान के पिता सलीम खान ने भी अपने विचार रखे हैं। पटकथा लेखक सलीम खान ने मामले में अभिनेता बेटे सलमान खान और निर्देशक करण जौहर के आलोचकों पर निशाना लगाया।

उन्होंने ट्विट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज टाइम्स नाउ की सबसे वांटेड लिस्ट में सईद, लखवी और मसूद की जगह सलमान खान, महेश भट्ट, करण जौहर और (सीताराम) येचुरी ने ले ली है क्योंकि ये लोग हमारे देश की एकता के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं ।
उन्होंने आगे लिखा कि हौंसला रखिए सज्जनों, आप कम से कम मनोरंजन की दुनिया में है, चीखने चिल्लाने, लोगों को दुख पहुंचाने और शर्मिंदा करने का काम तो नहीं करते।

गौरतलब है कि सलमान ने हाल में कहा था कि भारत आने वाले पाकिस्तानी अदाकार कलाकार हैं आतंकवादी नहीं वहीं करण ने कहा था कि इन कलाकारों पर बैन लगाना आतंकवाद का समाधान नहीं है।
Be the first to comment on "सलमान के पक्ष में बोले सलीम खान"