सीहोर। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने रैन बसेरा में नगर के सभी पन्नी बीनने वालों को बुलाकर उनसे नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर सहयोग की अपील की। सीएमओ ने कहा कि आप सभी लोग समुचे नगर में जहां भी पन्नी कागज व अन्य प्रकार आदि बिखरे पड़े हैं, इन सभी को इकठ्ठा करके लाकर नगर पालिका के रैन बसेरा स्थित प्रांगण में लाकर इकठ्ठा करना है। आप जो भी पन्नी आदि बीन कर लायेगें उसका वजन करके आपको 5 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत से तत्काल भुगतान किया जायेगा।
सीएमओ नगर पालिका ने शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग हेतु पन्नी बीनने वालों से की चर्चा

Be the first to comment on "सीएमओ नगर पालिका ने शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग हेतु पन्नी बीनने वालों से की चर्चा"