सीहोर। नगर की महिलाओ के प्रतिनिधित्व की सक्रिय व अग्रणी संस्था सीहोर सांस्कृतिक मंच की महिला इकाई सीहोर द्वारा नवरात्रि के पर्व को मददेनजर रखते हुए दस दिवसीय गरबा प्रशिक्षण शिविर का सर्व ब्राहण समाज की खंजाची लाईन स्थित धर्मशाला मे उत्साह और उमंग के साथ चल रहा है। संास्कृतिक मंच का सदेव प्रयास रहा है कि शहर की प्रतिभाओ को विभिन्न प्रतियोगिताओ व संास्कृतिक आयोजनो के माध्यम से अपनी प्रतिभा कला को निखारने का अवसर मिले इसी श्रंंखला मे सांस्कृतिक मंच द्वारा दस दिवसीय गरबा वर्क शाप का आयेाजन किया जा रहा है। संस्था की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल संतोष विजयवर्गीय, मोहिनी अग्रवाल, सालिनी अग्रवाल, राजू अग्रवाल, सहित सांस्कृतिक मंच की महिलाओ ने एक बैठक आयोजित कर आगामी विभिन्न प्रतियोगिताओ को लेकर उपस्थित सदस्यो को बताया कि सांस्कृतिक मंच 14 सितम्बर दिन गुरूवार को सांस्कृतिक मंच द्वारा कुङ्क्षकग वर्क शाप का आयेाजन करने जा रहा है। जिसमें कुकिंग एक्सपर्ट सालिनी महेश्वरी व रानू अग्रवाल द्वारा महिलाओ व नवयुवतियो को आगामी नवरात्रि विजयदश्मी दीप उत्सव को मददेनजर रखते हुए विभिन्न प्रकार की रेसीपी का प्रशिक्षण दिया जायेंगा। साथ ही आगामी 17 सितम्बर 2017 को बीएसएनएल के संयोग से शहर की प्रतिभाओ को बीएसएनएल के सितारे बनने का अवसर मिलेगा। जिसका शानदार आगाज रविवार को जिसके अन्तर्गत महिलाओ व नवयुवतियो के लिए महेंदी, रंगोली, प्रतियोगिता आयेाजित की जा रही है। आयोजित प्रतियोगिता के विजयताओ को भोपाल मे बीएसएनएल द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने और विजयता प्रतिभागियो को बीएसएनएल के सितारे बनने का मौका मिलेगा। सभी प्रतिभागियो को बीएसएनएल का प्रसष्ठिपत्र व विजयताओ को मेडल दिया जायेंगा। आयोजित बैठक में संास्कृतिक मंच की रूकमणी रोहिला, प्रेम लता राठौर, हेमा अग्रवाल, अनिता आशीष गुप्ता, बबिता अग्रवाल, अवनी मोदी, अंजू अग्रवाल, वेश्रवी व्यास, अनिता सोडानी, कमलता तलवार, सिखा भगत, निलम सोडानी, सिखा अग्रवाल, रानू अग्रवाल, रेडू सोनी, बबिता सोनी, ज्योति सोनी, ज्योति रूठिया, ज्योति जयपुरिया, स्वेता अग्रवाल, शीतल यादव, मुक्ति यादव, पूनम रूठिया, संतोष अग्रवाल, बब्लू शर्मा, प्रीति शर्मा, ममता मोदी, ज्योति मोदी, संतोष अग्रवाल, दुर्गा गोयल, मधू अग्रवाल आदि महिलाओ ने माँ जगतजन्नी शेरावाली की पूजा अर्चना आरती कर आज सोमवार को वर्क शाप का शुभारंभ किया।
सीहोर को मिलेगा बीएसएनएल के सितारे बनने का मौका सांस्कृतिक मंच करेगा बीएसएनएल के संयोग से विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित

Be the first to comment on "सीहोर को मिलेगा बीएसएनएल के सितारे बनने का मौका सांस्कृतिक मंच करेगा बीएसएनएल के संयोग से विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित"