प्रदीप ठाकुर बने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन
सीहोर। जिला बॉडी बिल्डि़ंग एसोसिएयन6 द्वारा बी.एस.आई. हॉल में सीहोर जिला जूनियर बॉडी बिल्डि़ंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। मेहतवड़ा के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिम अभ्यास करने वाले प्रदीप ठाकुर ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब जीता चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि आक्फोर्ड हायर सैकेण्डरी स्कुल के डायरेक्ट जाली कुरियन एवं अध्यक्ष समाज सेवी दीपक शर्मा ने बॅाडी बिल्डर्स को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुस्कत किया।


इस अवसर पर जिला बॉडी बिल्डि़ंग एसोसिएनय के सचिव गणेश चोरसिया, उपाध्यक्ष रवेन सिंह चौहान, अन्र्तराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर जूवेर कुरेशी, के.पी.विश्वकर्मा, अजहर बाबा, रवित पटेल, निरंजन सोलंकी, अशोक साहू, हिमांशु राय, कपिल चौरसिया, शेख सोनकर, मो.अखलाक , फारन खान दोराहा, विष्णु प्रजापति, हरिश सोलांनी, दिनेश दांगी, विक्की मुलचन्दानी प्रमुख्य रूप से उपस्थित रहे। चैम्पियनीशप में ५५ किलो ग्राम में प्रथम जवेद खान, द्वितीय शुभम वर्मा, तृतीय मोहित रहे। ६० किलो ग्राम में प्रथम रूपेश, द्वितीय जितेन्द्र आहिरवार रहे, ६५ किलो ग्राम वर्र्ग मेें प्रथम सौरभ, द्वितीय अंकित रहें। ७० किलो ग्राम वर्ग में प्रथम अंकू र तिरकी, द्वितीय अंकुरा सिंह ठाकुर, तृतीय रेहान रहे। ७५ किलो ग्राम वर्ग में प्रथम योगेश, द्वितीय मोहित कुशवाह रहे। ८० किलो ग्राम वर्र्ग में प्रथम प्रदीप ठाकुर,द्वितीय नवीन रहे। कार्यक्रम का संचालन रवेंद सिंह चौहान तथा बॉडी बिल्डर्स सेवन कम्पलसरी पोज तथा बॉडी जूवेर कुरेशी का निर्देेशन प्राप्त हुआ। सभी खिलाड़ीयों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
Be the first to comment on "सीहोर जूनियर बॉडी बिल्डिग़ं चैम्पियनीशप सम्पन्न"