सीहोर। जिला फुटवाल संघ द्वारा सुपर लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन चर्च ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। जिसमें दूसरे दिन बीएसआई विरुद्ध सीहोर क्लब के बीच मैच खेला गया आज के मैच के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी श्री आनन्द स्वामी ने खिलाडिय़ों से परिचय करते हुए जिला फुटबाल संघ के संरक्षक श्री रमेश सक्सेना के प्रयासों से म.प्र.में सीहोर के कई राष्ट्र स्तर के खिलाड़ी निकल रहे है। इनके प्रयासों से यूनियर खिलाड़ी निकल रहे हैं। आज के मैच में सीहोर क्लब ने 2-2 से बराबर रहा और सीहोर क्लब की ओर से पहला गोल सुनील जाफरी एवं दूसरा गोल ऋषि चतुर्वेदी ने मारा।

मुख्य अतिथि का स्वागत जिला फुटबाल संघ के सचिव मनोज कन्नोजिया, अरुण राठौर, दीपक बाथम, रामसिंह, आनन्द उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण यादव, विपिन पंवार, कोमल वर्मा, शकेब खान।
बीएसआई की ओर से सचिन कीर ने गोल मारा। मनीषा यादव दिपिका आदि ने अतिथियों का पुष्पामाला से स्वागत किया।
आज का मैच सीहोर बायज विरुद्ध बीएसआई के बीच शाम 3 बजे होगा ।
Be the first to comment on "सुपर लीग फुटबाल प्रतियोगिता- दूसरा दिन"