आरिफ ने 10 बाल पर लगाई हाफ सेन्चुरी
जसपाल अरेारा फेन्स क्लब के तत्वाधान में ग्राम सोठी पुरा में चल रहे है टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट
सीहोर। श्यामपुर के समीप सौंठी पुरा में जसपाल सिंह अरोरा फेन्स क्लब के तत्वाधान में टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज गुरुवार को ग्रुप ए सोठी विरुद्ध बिजोरी का मुकाबला हुआ, जिसमें सोठी की टीम के खिलाड़ी आरिफ खान ने छ: छक्के लगाकर सोंटी ने 167 रन बनाये ओर बिजोरी को 58 रन से हराया, वहीं ग्रुप बी सोठी विरुद्ध महुआखेड़ी के बीच हुए मुकाबले में सोंठी ने 143 रन का टार्गेट महुआखेड़ी को दिया जिसमें महुआखेड़ी टीम की 40 रन से हार हुई। वहीं ब्रालखेड़ी विरुद्ध सोंठी के मुकाबले में सोठी ने ब्रालखेड़ी की टीम को 90 रन से मात दी। तीनों रोमांचक मुकाबले में सोठी की टीम अब्बल रही।

उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट संरक्षक जसपाल सिंह अरोरा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रुप में 31000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये रखा गया है।
टूर्नामेंट में संरक्षण व सहभागिता प्रदान करने वालों में प्रमुख रुप से जसपाल सिंह अरोरा अरोरा,पूर्व सरपंच नारायण सिंह मीणा, फूलसिंह मीणा, ओमप्रकाश मीणा, मेहफूज बंटी, पुरुषोत्तम मीणा, लविन अरोरा, शिवचरण मिणा, रमाशंकर मीणा, ओमप्रकाश मीणा, बटनलाल मीणा, अवधनारायण मीणा, नवलसिंह मीणा, महाराज सिंह मीणा, दिलीप सिंह मीणा, फूलसिंह मीणा, रामकृष्ण मीणा, दिनेश मीणा, नन्द किशोर मीणा, राकेश मीणा, रघुवीर मीणा, भगवान सिंह मीणा, परताप मीणा, भूरा मीणा, समिति के सदस्यों प्रेमकिशोर मीणा, शेर सिंह मीणा, रवि मीणा, पियूष मीणा, प्रदीप मीणा, राजु मीणा, विनोद मीणा, हेमसिंह मीणा, मनोज मीणा, कुलदीप मीणा, नन्दकिशोर मीणा, अजय मीणा, नीरज मीणा, जीवन मीणा, शुभम मीणा, आकाश मीणा, प्रदीप मीणा, जितेन्द्र मीणा, अभिषेक मीणा, दीपक मीणा, राजु मीणा सहित समिति के सदस्यगण शामिल हैं।
Be the first to comment on "सोठी की टीम से आरिफ खान ने 6 छक्के लगामर बिजोरी को 58 रन से हराया"