सिंभावली थानाक्षेत्र में मोदीनगर रोड पर नंगौला चौकी के पास गुरुवार देररात अज्ञात लोगों ने बाइक पर जा रहे दरोगा को गोली मार दी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी सुखबीर सिंह हाल में बागपत के सिंघावली अहीर थाने में तैनात थे। गुरुवार देररात वे बाइक से कहीं जा रहे थे। मोदीनगर रोड पर किसी ने उन्हें गोली मार दी। वे घायल अवस्था में नंगौला चौकी पर पहुंचे। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत देवनंदनी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। उन्हें मेरठ ले जाने का प्रबंध किया जा रहा था लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।उनकी हत्या के कारणों और हमलावरों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। मदरसों में फर्जीवाड़े की विवेचना को मेरठ गए थे एसआईहापुड़ में मारे गए सिंघावली अहीर थाने पर तैनात एसआई सुखबीर सिंह गुरुवार को ही मदरसों के फर्जीवाडे़ के मामले को लेकर मेरठ में विवेचना को गए थे। सिंघावली अहीर थाना प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय ने बताया कि आज ही एसआई ने मेरठ के लिए रवानगी कराई थी। वे मेरठ के बजाए कैसे हापुड़ पहुंचे, इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।एएसपी अजीजुल हक का कहना है कि एसआई ने जाने से पूर्व सिंघावली अहीर थाने पर भी तस्करा डलवाया हुआ है। सूचना मिलने पर सिंघावली अहीर पुलिस हापुड़ और मेरठ के लिए रवाना हो गई।
हापुड़ में दरोगा की गोली मारकर हत्या

Be the first to comment on "हापुड़ में दरोगा की गोली मारकर हत्या"