Bhopal : फंदा टोल नाका से पहले मरीज को छोड़कर सीहोर लौट रही 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर दी। खजूरी सड़क पुलिस के अनुसार इछवार में रहने वाले राकेश मालवीय 108 एम्बुलेंस में ड्रायवर हैं। बीती रात करीब साढेÞ ग्यारह बजे वह मरीज को हमीदिया अस्पताल छोड़कर सीहोर लौट रहे थे। एम्बुलेंस में डॉक्टर हरि शंकर और सुलतान नामक युवक मौजूद थे। तभी अन्नपूर्णा ढाबे के पास बाइक सवार बदमाशों ने एम्बुलेंस को हाथ देकर रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने ड्रायवर के साथ मारपीट कर दी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम माखन मेवाड़ा, अजब मेवाड़ा और नर्मदा प्रसाद मैथिल बताए। पुलिस आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी।
अवैध रेत ले जाते हुए 7 डंपर जब्त
भोपाल। बैरसिया रोड स्थित बायपास पर अवैध रेत परिवहन के मामले में सात डंपर जब्त किए हैं। इसमें से चार डंपर ओवरलोड और तीन डंपर बिना रॉयल्टी के मिले हैं। खनिज विभाग की टीम ने डंपरों को जब्त कर र्इंटखेड़ी चौकी में खड़े करा दिए हैं। जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार ने बताया कि खनिज निरीक्षक अशोक द्विवेदी ने बायपास पर इन डंपरों को जब्त किया।
108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों से मारपीट

Be the first to comment on "108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों से मारपीट"