सीहोर। जिला मुख्यालय पर गरबा महोत्सव की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद द्वारा शहर की महिलाओं और युवतियों के लिए नि: शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगातार 15 दिन तक गरबे की नई नई स्टेप सिखाई जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका अघ्यक्ष श्रीमती अमीता जसपाल सिंह अरोरा ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा इस नवरात्रि उत्साह और उमंग के साथ मनाए जाने के लिए शहर की 16 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियों और महिलाओं के लिए 15 दिन का नि: शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 6 सितम्बर से स्थानीय टाउन हाल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 20 सितम्बर तक गरबा प्रशिक्षक अभिव्यक्ति फेम नवीन चौधरी द्वारा गरबे के नए नए स्टेप सिखाए जाएंगें। गरबा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की इच्छुक महिलाएं और युवतियां नगर पालिका कार्यालय एकल खिड़की कक्ष, नवरंग डे्रस वाला कोतवाली के पास और ब्ल्यू बर्ड स्कूल सिंधी कॉलोनी से फार्म प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है।
गरबा महोत्सव की तैयारियां शुरू, 15 दिवसीय नि: शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 6 सितम्बर से

Be the first to comment on "गरबा महोत्सव की तैयारियां शुरू, 15 दिवसीय नि: शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 6 सितम्बर से"