शिक्षक को समाज का शिल्पकार कहा जाता-जॉली कुरियन
सीहोर। माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं। उनका स्थान कोई नहीं ले सकता, उनका कर्ज हम किसी भी रूप में नहीं उतार सकते, लेकिन शिक्षक ही हैं जिन्हें हमारी भारतीय संस्कृति में माता-पिता के बराबर दर्जा दिया जाता है क्योंकि शिक्षक ही हमें समाज में रहने योग्य बनाता है। इसलिये ही शिक्षक को समाज का शिल्पकार कहा जाता है। उक्त विचार आक्सफोर्ड स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन जॉली कुरियन ने कहे। मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट और आकर्षक परेड के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आक्सफोर्ड विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बीना जे कुरियन ने कहा कि गुरु या शिक्षक का संबंध केवल विद्यार्थी को शिक्षा देने से ही नहीं होता बल्कि वह अपने विद्यार्थी को हर मोड़ पर उसको राह दिखाता है और उसका हाथ थामने के लिए हमेशा तैयार रहता है। विद्यार्थी के मन में उमड़े हर सवाल का जवाब देता है और विद्यार्थी को सही सुझाव देता है और जीवन में आगे बढऩे के लिए सदा प्रेरित करता है। शिक्षक दिवस का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षिका रुकमणी आर्य ने बताया कि डॉ.सर्वपल्ली शिक्षक राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान विशेष अतिथि ज्योति प्रभा, श्रीमती शोभा चांडक आदि शामिल थी। इस अवसर पर कार्यक्रम में आक्सफोर्ड उमा विद्यालय के शिक्षकों का सराहनीय कार्य के लिए सम्मान किया गया। वहीं विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
मार्च पास्ट और आकर्षक परेड के साथ हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन

Be the first to comment on "मार्च पास्ट और आकर्षक परेड के साथ हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन"