महेंद्र ठाकुर
सीहोर: बेंगलुर में पत्रकार गोरी लंकेश के निर्मम हत्या के विरोध में जिला प्रेस क्लब ने लिसा टाकीज चोराहे पर श्रद्धांजलि सभा रखी !

इस श्रधांजलि सभा मे प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्रकार गोरी लंकेश का जीवन परिचय बताया और कहा कि किस प्रकार गोरो लंकेश माफियाओ के खिलाफ लड़ रही थी और सच सामने लाने का प्रयास कर रही थी उनकी इस सच्चाई की लड़ाई कुछ कतिपय लोगो को रास नही आई क्योकि गोरी लंकेश अपने समाचार पत्र में उन सफेदपोश का सच जनता के सामने लाने वली थी इन लोकतंत्र के हत्यारी ने इस आवाज को बंद कर दिया प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने बताया कि लोकतंत्र के इन कथित हत्यारे की शीघ गिरफ्तार किया जाय और सीहोर प्रेस क्लब गोरी लंकेश की अधूरी लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ेगा श्रधांजलि सभा म बलजीत ठाकुर प्रदीप समाधिया जुगल पटेल धर्मेन्द्र यादव रिंकू जायसवाल सुशान्त समाधिया विवेक दोहरे गौतम शाह हरि पालीवाल के जी बैरागी ,नावेद जाफरी जयंत दासवानी विमल राय अनिल राय अनुराग शर्मा प्रकाश मालवीय लछमन चौकसे पवन अरोरा दिलीप गांधी मुकेश राय उमेश माहेश्वरी सचिन मालवीय संतोष कुशवाह उपस्थित रहे

Be the first to comment on "जिला प्रेस क्लब ने पत्रकार गोरी लंकेश के निर्मम हत्या का किया विरोध"