सीहोर । आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने 08 सितम्बर विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर अपने गोद ग्राम बस्ती दशहरा बाग सीहोर में साक्षरता जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया। इस रैली को महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश वर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया।

एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.आर.सी.जैन ने स्वयंसेवकों को साक्षरता जागरूकता हेतु आव्हान किया।

यह रैली रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डी.के. रैदास के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर से इन्दौर नाका होते हुऐ गोद ग्राम बस्ती दशहरा बाग पहुची। रैली के माध्यम से बस्ती में स्वयंसेवकों ने साक्षरता सम्बन्धी बेटी पढाओ आदि नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

रैली में मुख्य रूप से महाविद्यालय के वरिष्ट स्वयंसेवक इंदिरा गॅाधी एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्तकर्ता दीपेश कुमार अहिरवार, शुभम कीर, घनश्याम बामनिया, राहुल पहाड़े, चंद्रपाल राजपूत, संजय , पवन गुर्जर, दीपक मालवीय, जया मिश्रा, किरण चौहान, राधा काशन्या, अलका, काजल यादव, पूजा यादव, नन्दनी पवार, हेमा, अर्चना, हाजरा पंचोली इत्यादि स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। रैली का समापन इन्दौर नाका पर आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।

Be the first to comment on "एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकाल कर बताया शिक्षा का महत्व"