सीहोर। शहर के आराकश मोहल्ला गंज स्थित हनुमान मंदिर में हिन्दु पंचायत संगठन के तत्वाधान में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। गंज स्थित आराकश मोहल्ला में आयोजित हनुमान मंदिर में हिन्दु पंचायत संगठन के द्वारा नई पहल की शुरूआत की गई है। जिसके तहत आगामी दिनों में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा के साथ महा आरती का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हिन्दु पंचायत संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना ने बताया कि संगठन की नई पहल के बाद इन दिनों शहर के कस्बा, छावनी और गंज के अनेक मंदिरों में प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का आयोजन किया जा रहा है। श्री सक्सेना ने बताया कि युवाओं को धार्मिक मार्ग पर लाने के लिए पंचायत द्वारा इसका सिलसिला जारी है। देर रात्रि को आयोजित धार्मिक अनुष्ठाान के तहत आराकश मोहल्ले में सबसे पहले सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा के बाद महा आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिवा कसोटिया, अजय दिनकर, प्रियांशु दीक्षित, धर्मेन्द्र, यश, सुनील, विनय तिवारी, प्रवीण चतुर्वेदी, अजय सिंह, जितेन्द्र यादव और धर्मेन्द्र राय आदि शामिल थे।
आराकश मोहल्ला में किया हिन्दु पंचायत की नई पहल सामूहिक रूप से किया हनुमान चालीसा का आयोजन

Be the first to comment on "आराकश मोहल्ला में किया हिन्दु पंचायत की नई पहल सामूहिक रूप से किया हनुमान चालीसा का आयोजन"