दो दिवसीय नेशनल कराटे प्रतियोगिता सात अक्टूबर से
सीहोर। जिले की कराटे खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को तराशने के साथ मंच देने के उद्देश्य से शहर के बीएसआई खेल मैदान पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मैदान पर कराटे शिविर लगाया गया है। जिसमें शहर सहित आस-पास के कराटे खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में इस वर्ष भी सात अक्टूबर से दो दिवसीय अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के साथ आस-पास के जिलों के कराटे खिलाडिय़ों का महाकुंभ लगेगा। इसके लिए शहर के बीएसआई मैदान पर मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट की तैयारियां शुरू हो गई है। दो दिवसीय प्रतियोगिता के लिए आगामी एक अक्टूबर को चयन शिविर लगाया जाएगा। प्रतियोगिता की सफलता के लिए आगामी रविवार को मैदान के सभाकक्ष में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समिति के संरक्षक समाजसेवी अखिलेश राय, पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया, एसडीएम राजकुमार खत्री, खेल अधिकारी आनंद स्वामी, मनीष जैन, अतुल तिवारी, दीपक चौहान, केएस बगोरिया, मनोज दीक्षित मामा, वीरेन्द्र वर्मा, अजित सिंदल, सोनू शर्मा आदि को शामिल किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता की तैयारियों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
आधा दर्जन से अधिक प्रदेशों की टीम आऐंगी बीएसआई मैदान पर

Be the first to comment on "आधा दर्जन से अधिक प्रदेशों की टीम आऐंगी बीएसआई मैदान पर"