सीहोर। जिला टेक्सी युनियन द्वारा विगत 16 सितम्बर 2017 से प्रारंभ जिला कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सुदेश राय द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता मास्टर मसरूर कैरम क्लब के द्वारा आयोजित किया गया है। टेक्सी युनियन अध्यक्ष अतीक मियां ने बताया कि कैरम खेल को बढ़ावा देने के लियेे यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में चाल पूल बनाए गए जिसमें 64 खिलाडियों ने भाग लिया। क्वार्टर फायनल में जावेद सराय, सगीर भाई, मुसव्विर पठान, जावेद अंसारी, हफीज अंसारी, असलम अंसारी, सलीम भाई, जावेद लारा में से चार खिलाडी सेमी फायनल में आए। जिसमें जावेद का मुकाबला मुसव्विर से हुआ, मुसव्विर ने जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफायनल हाफीज एवं जावेद लारा के बीच हुआ, जिसमें हफीज ने फायनल में प्रवेश किया। इस प्रकार मुसव्विर एवं हफीज के बीच आज के फायनल में मुकाबला खेला जायेगा। फायनल जीतने वाले को 1501/-रू. नगद एवं ट्रॉफी तथा द्वितीय स्थान वाले को 501/-रू. एवं ट्रॉफी विधायक सुदेश राय, समाजसेवी डॉ. अनीस खान एवं जफर लाल की उपस्थिति में पाँच राष्ट्रीय कैरम खिलाडिय़ों को सम्मनित भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में अम्पायर की भुमिका हफीज भाई, अजीम भाई, फरहान असगर, अनवर भाई, बाबूभाई, जुबैर भाई ने अदा की एवं प्रतियोगिता को सफल बनाने में अफजल पठान, सखर पठान, असगरस ईद, मोहसिन बेग, इरफान खान, हनीफ चीफ सहित सभी खेल प्रतियोगिओं का रहा।
मुसब्बिर एवं हफीज पहुचें जिला कैरम प्रतियोगिता के फायनल में पांच राष्ट्रीय केरम खिलाडिय़ों का होगा सम्मान

Be the first to comment on "मुसब्बिर एवं हफीज पहुचें जिला कैरम प्रतियोगिता के फायनल में पांच राष्ट्रीय केरम खिलाडिय़ों का होगा सम्मान"