सीहोर। भारतीय सामाजिक न्याय एवं मानव अधिकार जन चेष्टा परिषद् के जिलाध्यक्ष तोसीफ सईद के नेतृत्व में एक मांगपत्र जनसुनवाई में दिया गया है। जिसमें मांग की गई है कि सीवेज की खुदाई के चलते नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

वहीं नवरात्रे, दीवाली, मोहर्रम आदि त्योहार भी आने वाले हैं, ऐसे में सीवेज की खुदाई रुकवाई जावे। ताकि नागरिकों को परेशान ना होना पड़े।
Be the first to comment on "त्यौहारों पर सीवेज का खुदाई कार्य बंद कराने की मांग"