सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मानसिंह पवार ने सीहोर जिला अध्यक्ष महोदय से मांग की है कि वर्तमान में अतिवृष्टि की वजह से किसान भाइयों की पोयम इन पड़ रही है और खेतों में पानी भरा होने की वजह से फसल को किसान भाई कार्ड भी नहीं पा रहा है और खेतों में सोयाबीन की फली पुणे उगने लगी है। ऐसी दशा में पूरे जिले के अंदर किसान भाई चिंतित हैं। पूर्व से कर्जा में दबा हुआ किसान और ऊपर से भारी प्राकृतिक मौत की वजह से किसान परेशान है ऐसी दशा में कलेक्टर महोदय से मांग की जाती है कि वह शीघ्रातिशीघ्र सोयाबीन की फसल का सर्वे करवाएं तथा उन्हें मुआवजा दिलवाएगा की किसान भाइयों को राहत मिल सके मांग करने वाले में सर्व मान सिंह पवार प्रदीप बिजोरिया हरीश राठौर हृदेश महेश्वरी निर्मल पवार जगदीश शर्मा भगवत सिंह पटेल राहुल भैया राजा मेवाड़ा बने सिंह मेवाडा भगवत सिंह पटेल राम गोपाल वर्मा दिलीप सिंह ठाकुर श्रीमती अनीता भंडरिया श्रीमती शकुंतला चौहान श्रीमती मानसिकता वाले व श्रीमती विद्या बिजोरिया श्रीमती शकुंतला चोपड़ा डॉक्टर पूरण सिंह राठौर डॉक्टर नारायण प्रसाद गुप्ता अनिल शर्मा अशोक राठौर रमेश शुक्ला राम सिंह यादव जगदीश राय आदि सम्मिलित हैं।
सोयाबीन की फसल का सर्वे करवाएं कलेक्टर महोदय-मानसिंह पवार

Be the first to comment on "सोयाबीन की फसल का सर्वे करवाएं कलेक्टर महोदय-मानसिंह पवार"