सीहोर। केरम प्रतियोगिता के आयोजक अतीक मिया ने बताया कि दिनांक 15 सितम्बर 2017 से स्थानीय भोपाली फाटक कस्बा में चल रहा था। जिसका आज फायनल टूर्नामेंट हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सुदेश राय अध्यक्षता में समापन हुआ। केरम फायनल टुर्नामेंट के अंतिम दिन हफिज़ अंसारी एवं मुसब्बिर खान के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें हफिज़ अंसारी विजयेता रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम विजेता को 1501 रुपये नगद राशि एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया एवं उपविजेता को 501 रुपये एवं ट्राफी आयोजक अतिक मियां द्वारा सम्मानित किया गया। शीर्ष पर रहे 2 से 8 तक के सभी खिलाडिय़ों को पार्षद आजम नेता द्वारा सम्मानित किया गया। श्री सुदेश राय द्वारा केरम प्रतियोगिता के आयोजक अतिक मियां का फूलमालाओं एवं ट्राफी देकर से सम्मान किया गया।

टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर असलम अंसारी एवं बेस्ट क्वीन आफ टुर्नामेंट अर्शान उद्दीन को कमेटी के अफजल पठान, अनीस अंसारी, फरहान असगर, शकील अली, जूबेर अंसारी द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। टुर्नामेंट में शॉट बोर्ड इकबाल शाह एवं जावेद खान को शाजिद शाह, पप्पु भाई द्वारा 51-51 रुपये से सम्मानित किया गया। सीहोर के नेशनल खिलाडिय़ों को विधायक सुदेश राय एवं अतीक मियां, आजम नेता द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। चीफ रेफरी एवं सहायक चीफ रेफरी को जफर लाला द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपिस्थतजनों में अतीक अंसारी, मुसब्बिर खान, अफरोज लाला, जावेद खान, अकरम अंसारी, हनीफ भाई, अनवर टेलर, सेफी, जावेद लारा, अजीम उद्दीन, इरफान खान, असगर सईद आदि अनेक नागरिकगण उपिस्थत रहे।

Be the first to comment on "केरम प्रतियोगिता का समापन पर खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय के द्वारा किया गया सम्मानित"