सीहोर। आवासीय खेल-कूद मैदान पर 22 एवं 23 सितम्बर पर साम्भाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मे सीहोर के पहलवानो मे बाजी मारी। 38 को.ग्रा. में जतिन पहलवान प्रथम, 50 किलो.ग्रा. रितिक बिसोरिया प्रथम, 55 किलो.ग्राम. में दर्शन बोयत प्रथम, 60 किलो.ग्राम. में नकुल पहलवान प्रथम रहें ।

इन सभी पहलवान की सफलता पर पुर्व विधायक रमेश सक्सेना, बसंत दासबानी, इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष अतुल राठौर, सचिव अजय बिसोरिया, कुश्ती कोच चन्द्र शेखर शर्मा, शशांक सक्सेना, गंगा पहलवान, मोहन छोटा, मोहन आष्टा, गोविन्द पहलवान, राजू पहलवान, शिव राय, मनोज बोयत, ओमी पहलवान, टिन्ना पहलवान, शिवा कसोटिया, राजेश पहलवान, राहुल सोनकर, रोहित पहलवान, तरूण पहलवान, विवेक राठौर, राहुल राठौर, तरूण राठौर, प्रदीप आष्टा, पवन आष्टा, जितेन्द्र बिसोरिया, मोहित पहलवान, तनीश पहलवान, लव राठौर ने बधाई दी। यह चारों पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो कि दिनंाक 10 अक्टुबर से सीहोर में आयोजित होने जा रही है इस प्रतियोगिता मे भाग लियें एवं इसमें शहर के महिला एंव पुरूष पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Be the first to comment on "सीहोर के पहलवानो की शानदार सफलता"