काशीपुर राधे हरि महाविघालय का नया कारनामा सामने आया है, यहां छात्रों के भविष्य के साथ कालेज प्रशासन ने एसा खिलवाड किया है कि छात्रों के सामने अब कई दिक्कतें आ रही है, जिन विषयों में छात्रों ने परीक्षा दी है उनके तो अंक मिले नहीं बल्कि जिन विषयों में परीक्षा दी ही नहीं उनके अंक मिल गये, यही नहीं चार विषयों के कोर्स में पांच विषयों के अंक तक छात्रों को मिल गये हैं कुछ छात्रों ने तो परिक्षा किसी विषय पर दी तो उनका परिणाम ही अभी तक नहीं मिला है, जबकि कुछ छात्रों का तो रिजल्ट नहीं मिला है, एसे में चुनावी समर में छात्रों को जहां कावेज में राजनीति करने का मुद्दा मिल गया है, कालेज प्रशासन अपनी लापरवाही मानने के बजाय छात्रों को विश्वविघालय जाकर सही कराने के लिए कह रहा है जबकि विश्वविघालय गये छात्रों की माने तो विश्विवघालय ने कालेज के उपर ही सारा ठिंगरा फोड दिया है, एसे में मझधार में लटके छात्रों के सामने परेशानी ये है कि वो क्या करें, और ना ही छात्र एसे में चुनाव में ही प्रतिभाग कर सकेंगे, वहीं महाविघालय के शिक्षक भी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड रहे हैं। जिसके चलते छात्रों ने कालेज में जमकर हंगामा काटा।
काशीपुर हरि महाविघालय में छात्रों ने किया हंगामा

समीर ख़ान की रिपोर्ट
Be the first to comment on "काशीपुर हरि महाविघालय में छात्रों ने किया हंगामा"