सीहोर। आज मुख्यमंत्री के सीहोर आगमन पर प्रदेश कांग्रेस सचिव राहुल यादव के नेतृत्व में सीहोर कि समस्याओ के निराकरण के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अन्र्तगत अलाहदाखेड़ी इछावर रोड़ अन्त्योदय मेले के अवसर पर वर्षो से प्रतिक्षारत निर्माण की बाट झो रहा खेल स्टेडियम का लोकार्पण करने आ रहे मुख्यमंत्री से बात कि लोकार्पित किये जाने वाले स्टेडियम का अधुरा निर्माण किया गया है। इसकी जांच लोकायुक्त से जांच करवाई जाये, फिर स्टेडियम का अधुरा निर्माण किया गया है। स्टेडियम निर्माण करते -करते क्षतिग्रस्त हो चुका है। उसी दिवारो मे ंपड़ी दरारो के कारण अस्थाई टेको का सहारा लिया गया है। अधुरे एंव क्षतिग्रस्त स्टेडियम का लोकार्पण किया जाना उचित नहंी है। भविष्य में स्टेडियम धाराशाही हो सकता है। जिसके कारण खेल प्रतिभाओ व नागरिको को जन हानि हो सकती है। स्टेडियम के चारो ओर सडक़ निर्माण की घोषण उपरांत भी सडक़ नहंी बनाई गई है। जनहित मे लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित कर स्टेडियम निर्माण की जांच कराई जावें। सीहोर जिले मे अल्पवर्षा के कारण किसानो कि सोयाबीन की फसले नष्ट हो चुकी है। उन्हे अविलम्ब मुआवजा राशि प्रदान की जायें। साथ ही रवि सफल बुआई के लिए किसानो को परियाप्त बिजली व खाद्य बीज मोहिया कराई जावें।


Be the first to comment on "जिले की समस्याओ के निराकरण के सम्बंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ज्ञापन सौंपा।"