सीहोर : जिले में न्यायिक सुविधाओं में विस्तार हो यहां वकीलो, पक्षकारों को हर संभव सुविधा मिले इसके लिए मेरे सतत प्रयास रहेंगे, वह इसलिए भी की मैं इस शहर का बेटा हूं यह उदगार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल श्री फईम अनवर ने जिला अभिभाषक संघ के स्वागत समारोह में व्यक्त किये कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री रिषभ कुमार सिंघई विषेश रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष अनिल दुबे ने की।
श्री फईम अनवर जी ने कहा की आज मैं 33 वर्ष बाद सीहोर न्यायालय में आया हू मैं यहा का बेटा वही का लडक़ा हू जो यहा छोटे से बड़ा हुआ वही पैदा हुआ और शिक्षा ग्रहण की, मेरे पूर्वजो का भी इतना स्नेह सीहोर से रहा है कि वह अपनी वसीयत में लिख गये की उन्हे सीहोर में सुपर्देखाक किया जाए, वह बोलते बोलते अत्यंत भावुक हो गए, उन्होने अभिवकताओ द्वारा उठाई गई समस्याओं पर कहा की सीहोर के लिए वह हर संभव प्रयास करूंगा इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री सिंघई साहब ने कहा की सीहोर जिला न्यायालय के प्रोजेक्ट भेजे गए है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुदर्शन महाजन, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री एन.पी. उपाध्यय, रामनरायण ताम्रकार तथा के.यू. कुरैशी ने संबोधित कर श्री फईम अनवर को शुभकामनाए दी उनकी तरक्की की प्रसंशा की तथा सीहोर न्यायालय, अभिभाषक संघ की समस्याओं पर चर्चा की। आंरभ में जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष अनिल दुबे ने स्वागत संबोधन भी किया, अभिभाषक संघ ने स्मृति चिन्ह एवं शाल श्री फल भेट कर श्री फईम अनवर का स मान किया।

इस अवसर पर विषेश न्यायाधीश बृजेन्द्र सिंह भदोरिया, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री आर.के.एस विसेन, अपर न्यायाधीश द्य सुश्री अनिता वाजपेयी, श्री नवीन कुमार शर्मा, सीजेएम प्रदीप राठौर, न्यायाधीश पीके सिंह आदि न्यायाधीश गण, के अतिरिक्त अधिवक्ता डे.डी मित्तल, महेश दयाल चौरसिया, एच.डी. सक्सेना, मुकेश सक्सेना, ओमप्रकाश मिश्रा, देवेन्द्र वर्मा, संतोष दुबे, सुनील वगवैया, मेहरबान सिंह मेवाड़ा, बीएस चंदेल, मनोहर पाटिल, रेखा चौरसिया, कुमारी राजू अग्रवाल, राजेश कासिव, कमर अहमद सिद्दीकी, रंजना शर्मा, एस के गिरोंदिया, शरद जोशी आदि अधिवक्ताओं ने अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र भारद्वाज ने किया तथा आभार प्रदर्शन अनिल पारे सचिव जिला अधिवक्ता संघ ने किया।
Be the first to comment on "सीहोर को न्यायिक सुविधा मिले यह हर संभव प्रयास होगा"