देशव्यापी हडताल के तहत आशा कार्यकताओं ने भरी हुंकार

सरकारी कर्मचारी घाषित करने वे न्यूनतम वेतन १८००० करने की मांग
प्रधानमंत्री, मु यमंत्री, जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापन
सीहोर । आशा उषा व आशा सहयोगिनी व योजना कर्मियों की देशव्यापी हडताल के तहत जिले भर की आशाएं हडताल पर रहीं । इस दौरान जिला मु यालय पर भारी सं या में आशाओं ने जोरदार रैली निकालकर जिलाधीश कार्यालय व मु य जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जोरदार नारेबाजी की । आशाओं में बेहत आक्रोश व्याप्त है ल बे समय से इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की जा रही है लेकिन प्रदेश व भारत सरकार इन आशाओं व योजनाकर्मियों का भीषण शोषण कर रही है । आशाओं ने प्रधानमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री, मु य स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार व मु यमंत्री, मंत्री स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, मध्य प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर महोदय के द्वारा जिलाधीश कार्यालय में सौंपा ।
एक ज्ञापन जिला मु य चिकित्सा अधिकारी महोदय को भी सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि प्रोत्साहन राशि का पूरा भुगतान बिना किसी राशि की कटौती के किया जाये, मानदेय प्रतिमाह दिया जाए, हर योजना की राशि का भुगतान तत्काल किया जाये, प्रत्येक अस्पताल में आशाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त विश्रामालय तुरन्त उपलब्ध करवाया जाये,
आशाओं के साथ दुर्वव्यवहार को तत्काल समाप्त किया जाये । आन्दोलित आशाओं को संबोधित करते हुए आशाओं की जिला संयोजिका अंतिम पंवार व ममता राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आशाओं की ड्यूटी का कोई समय नहीं होता हम २४ घंटे की सरकारी सेविकाएं है परन्तु हमें न्यूनतम मजदूरी भी मयस्सर नहीं है जब तक हमें सरकारी कर्मचारी व न्यूनतम वेतन १८००० नहीं कर दिया जाता हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं, हमारे साथ अपमानजनक व्यवहार किया जाता है जिसे अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । स्वयं प्रधानमंत्री आशाओं की तारीफ कर चुके हैं परन्तु उन्हें उनका हक देने से कतरा रहे हैं । यदि सरकार अभी भी नहीं चेती तो आगे भी बडे बडे आन्दोलन के लिए हमने कमर कस ली है । अन्य प्रदेशें में आशाओं को ७५०० तक वेतन दिया जा रहा है परन्तु शिवराज मामा हमें कुछ भी देने को तैयार नहीं है । यह सब अन्याय अब नहीं चल सकता है हमारा भी परिवार है हमें भी पैसों की आवश्यकता है । आशाएं रैली के दौरान जोरदार गगनभेदी नारे लगा रहीं थीं । रैली में प्रमुख रूप से सीटू यूनियन के दिनेश मालवीय, अंतिम पंवार, ममता राठौर, शकुन धुर्वे, शिप्रा, स्मिता तेकाम, गायत्री, बसु करोची, श्यामवती, मीरा, तीजा उइके, सुनीता राठौर, संगीता मालवीय, सुलोचना करोची, रेखा सीराम, किरण धुर्वे, सीमा धुर्वे, किरण किथेले, निशा धुर्वे, सीमा धुर्वे, कृष्णा धुर्वे, राजमणी मालवी,पिंकी, सुनीता बॉंकोट, हीरामणी, सुगन्ता, अनिता बकोरिया, सीमा इवने, क्षमा यादव, मनीषा मेहरा, मंजू यादव, रानू राठौर, रतन वेदी, शांति मालवीय, बवीता मेवाडा, रीना सरसवाल, सविता कीर, कुन्ती, शर्मिला, सुनीता कटारे, रीना उइके, संतोषी, बबीता लोधी, मीना टांक, दुर्गा यादव, बबीता, सावित्री सोयत के साथ साथ भारी सं या में आशा कार्यकर्ताएं मौजूद थीं ।

Be the first to comment on "देशव्यापी हडताल के तहत आशा कार्यकताओं ने भरी हुंकार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!