सीहोर : दाऊदी बोहरा समाज के हुसेन हातिम अली एवं हुसेन अली हकिमुद्दीन शुजाई के हाफि जे कुरान होने पर समाज के लोगो ने बधाई दी है। सीहोर आमिल साहिब शेख जुज़र ने दोनों बच्चों के कुरान हिफ्ज करने के बाद सीहोर आगमन पर स्वागत किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सैयदना साहब आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब कि मंशा अनुरूप सीहोर के बच्चों ने भी कुरान हिफ्ज करने में दिलचस्पी ली एवं पूरी कुरान जबानी याद की अब तक सीहोर से चार बच्चें हाफिजे कुरान हो चुके है, ये एक बड़ी उपलब्धि है, अभी चार बच्चें और देश की विभिन्न संस्थान में कुरान हिफ्ज कर रहे है । आप ने उन के लिये हुआ की । उल्लेखनीय है कि सीहोर के मदरसा बदरिया एवं एम.एस.बी. सकूल में प्रारभ्क शिक्षा लेने के बाद चारो बच्चों ने भोपाल,सूरत एवं ताहेरा बाद राजिस्थान जाकर हिफज किया। सीहोर से मुल्ला ताहा इमरान अली, हुसैन शुजाई हकीमुद्दीन, हुसैन हातिम अली एवं एक लडक़ी सकीना जुज़र अली, हाफिजे कुरान हुए है।
हाफिजे कुरान होने पर बधाई दी।

Be the first to comment on "हाफिजे कुरान होने पर बधाई दी।"