Mumbai : फिनाले की रेस शिल्पा शिंदे जीत चुकी हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतते ही शिल्पा ने घरवालों के बारे में ऐसे खुलासे किए हैं जिसे जानकर सलमान को भी यकीन नहीं होगा। शिल्पा ने बाहर आते ही विकास गुप्ता के बारे में ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे।

घर में शिल्पा और विकास के बीच लड़ाई झगड़ा कई बार देखा गया यहां तक की घरवाले ने इन लोगों की टकरार को प्लानिंग भी बताया। लेकिन बाहर निकलते ही शिल्पा ने विकास गुप्ता की पोल खोल दी हैं।

शिल्पा से जब विकास और उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा – ‘हम लोग ना दोस्त हैं और ना ही दुश्मन। घर में एक साथ अच्छा समय बिताया। दुश्मनी से एक रिश्ता फिर से नॉर्मल हो गया क्योंकि एक घर में रहने के बाद आप अलग अलग नहीं रह सकते।’

इसके साथ ही शिल्पा ने कहा – ‘विकास बुरे इंसान नहीं हैं अच्छे इंसान है। वो जिस पोजीशन पर थे उन्हें कुछ फैसले लेने पड़े। मेरी कुछ चीजें उनके पास गलत तरीके से पहुंची थी लेकिन अब सब कुछ ठीक है। हम दोस्त तो नहीं बन सकते क्योंकि मैं दोस्त बहुत मुश्किल से बनाती हूं।’

जब शिल्पा से पूछा गया कि साथ में काम करेंगी या नहीं उन्होंने कहा कि ‘अब तो नेशनल टीवी पर बोल दिया तो जरूर उनके साथ काम करूंगी। हालांकि वो मेरे साथ वेब सीरीज करने की बात कह रहे थे।’

आपको बता दें शो की शुरुआत से ही शिल्पा और विकास एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दिए। हालांकि 5 हफ्तों बाद इन दोनों का झगड़ा खत्म हो गया था और अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए दिखे।
Be the first to comment on "Bigg Boss 11: शो जीतने के बाद शिल्पा ने विकास का दिखाया असली चेहरा, खुलेआम कह दी इतनी बड़ी बात"