क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा का सीहोर में हुआ गठन

माखन सिंह सोलंकी 

सीहोर। क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य माखन सिंह सोलंकी ने बातया कि सीहोर जिले में नदी चौराहे पर मिटिंग रखी गई। जिसमें मुख्य अतिथि का.डीडी वाशनिक प्रांतीय संयोजक क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा ने अपने उदबोधन में कहॉ कि दलितो पर अत्याचार बर्दाश्त नही किया जायेगा। पूंजीबादी सांप्रादायिक सरकार की नीतियों का जबजस्त विरोध किया जायेगा।

वर्तमान समय में दलितों पर बहुत अत्याचार हो रहे है। उत्तर प्रदेश के के योगीराज में साहरंगपुर में दलितों के घर जलाये गये है। दलित नेताओं को जैल में बंद कर दिया है। तथा म.प्र. के मंदसौर जिले में गोली चलाकर शिवराज सरकार ने अन्नदाता किसानों की हत्याकर दी है। जो बहुत निंदनीय है। इसलिए मोदीराज में दलितों किसानों मजदूरों , पिछड़े वर्गो पर होने वाले अत्याचारों की क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा घौर निंदा करता है। सभा के पश्चात क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष विजय मेहरा, उपाध्यक्ष चैनङ्क्षसह पेरवाल, सचिव जितेन्द्र मालवीय,कोषाध्यक्ष रमेश मालवीय , जिला कार्यकारणी सदस्य कमल वंशकार, जनम सिंह परमार, अर्जुन नाथ , ओमवती बाई, हेमराज मालवीय, विश्राम अहिरवार, मूलचंद मालवीय , बब्लु पैरवाल, प्रभूलाल पूरविया, बलराम भदौरिया, दिनेश गौस्वामी, राहुल मालवीय, प्रियंका प्रजापति, कोमल सेन चुने गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश दास बैरागी ने की। कार्यक्रम का कुशल संचालन माखन सिंह सोलंकी ने किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सीहोर जिले में दलितों पर होने वाले अत्याचार ओर भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया कार्यक्रम में सीहोर जिले के दोराहा, अरनिया सुल्तान पुरा, सीहोर , रावनखेड़ा, खजूरिया कलां, राजू खेड़ी, कांकड़ खेड़ा, रामखेड़ी, भाऊखेड़ी, सांकला, रायपुरा, रामपुरा सहित जिले के दलित वर्ग के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया अंत में क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा कें प्रांतीय सदस्य माखनसिंह सोलंकी ने सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए सभा की समाप्ती की गई। 

 

 

Be the first to comment on "क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा का सीहोर में हुआ गठन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!