अमरनाथ यात्रियों पर हमला हमारी परंपराओं पर हमला, पाकिस्तान को दिया जाये करारा जवाब-मेहफूज बंटी

अमरनाथ यात्रा पर गये श्रद्धालुओं की बस पर लस्कर के आतंकी हमले की मुस्लिम समाज ने की तिखी निंदा
सीहोर। पिछले दिनों अमरनाथ यात्रा पर गये श्रद्धालुओं की बस पर पाक समर्थित आतंकियों द्वारा जो कायराना हमला किया गया है, उसमें हमारे कई श्रद्धालुओं की अकारण मौत हो गई, कई घायल हो गये, मुस्लिम समाज के समाजसेवी मेहफूज बंटी, पार्षद आरिफ, इरशाद पहलवान, सफीक बाबा, साजिद शाह ने आतंकवादियों की कायराना हरकत की तिखी निंदा करते हुए मेहफूज बंटी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री से अपील की है कि भारत में सदियों से हिन्दु मुस्लमान एकता से रहते चले आ रहे हैं। पवित्र अमरनाथ यात्रा में काश्मिर के मुस्लिमों की भी सहभागिता रही है। पाकिस्तान जो कि हमारा दुश्मन मुल्क है, नपाक आतंकवादी हमले कर हमारी सदियों पुरानी एकता को तोडऩा चाहता है। अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला हमारी मान्य परंपराओं पर हमला है, जिसे भारतवासी बर्दाश्त नहीं करेगें। हम मुस्लिम समाज पहले हिन्दुस्तानी है और हिन्दुस्तानी भाईयों को दर्दनाक तरिके से अकारण मौत के घांट उतारना कोई भी धर्म या मजहब नहीं सिखाता। माननीय प्रधानमंत्री जी को अविलंब पाकिस्तान समर्थक आतंकवाद को कुचलना होगा। अमरनाथ यात्रा  के दौरान आतंकवादी हमले में मारे गये श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति की ईश्वर से दुआ करते हैं और उनके परिजनों को ईश्वर से संकट की इस घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते हैं। संकट के इस समय में धर्म मजहब, जाति पाति से ऊपर उठकर पुरा मुस्लिम समाज इस घटना की घोर निंदा करता है, साथ ही देश वासियों से अपील करता है कि हमारी गंगा जमुनी एकता कायम रखते हुए पाकिस्तान को व पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों को उन्हीं की शैली में जवाब दिया जाय। 

Be the first to comment on "अमरनाथ यात्रियों पर हमला हमारी परंपराओं पर हमला, पाकिस्तान को दिया जाये करारा जवाब-मेहफूज बंटी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!