17 साल बाद लौट आया नोकिया 3310, ये हैं फीचर्स

एक समय लगभग हर किसी के हाथ में दिखाई देने वाला नोकिया 3310 फिर से लौट आया है। 17 साल बाद रविवार को बार्सिलोना में शुरू हुए ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस’ में नोकिया ने पहली बार तीन एंड्रायड स्मार्टफोन के साथ इस बेहद लोकप्रिय रहे इस फोन को दोबारा से लॉन्च कर दिया।

जीएसएम मोबाइल फोन नोकिया 3310 को कंपनी ने सितंबर, 2000 में लॉन्च किया था।
इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसके 12 करोड़ 60 लाख मोबाइल सेट बेचे थे। इसकी कीमत 3500 रुपये के आसपास होगी। इस फोन के साथ कंपनी ने नोकिया-3, नोकिया-5 और नोकिया-6 को लॉन्च किया।
अब तक नोकिया ने विंडोज स्मार्टफोन ही पेश किए थे क्योंकि उसके अधिकार माइक्रोसॉफ्ट के पास थे। यह पहला मौका है जब उसने एंड्रायड फोन लॉन्च किया है।
23 सेकेंड में बेच दिए थे 10 लाख फोन :
नोकिया-6 को कंपनी ने सबसे पहले चीन में लॉन्च किया था। इसकी सेल शुरू होने के महज 23 सेकेंड में 10 लाख से ज्यादा सेट बिक गए थे।
ये हैं फीचर्स :
3000एमएएच बैटरी वाले नोकिया-6 में 1.2 गीगाह्टर्ज 430 ओक्टाकोर प्रोसेसर है। साथ ही 16 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा भी है।

ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया अपना आखिरी कीबोर्ड स्मार्टफोन
इस बीच ब्लैकबेरी ने भी आखिरी इन हाउस स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम ‘कीवन’ है और कंपनी के मुताबिक इसे इन हाउस डिजाइन किया गया है। इसकी बिक्री अप्रैल से शुरू होगी और इसकी कीमत लगभग 36,800 रुपये (549 डॉलर) होगी। एंड्रायड 7.1 नूगट वाले इस फोन में कंपनी का खास सिक्योरिटी एप ‘डीटेक’ और ब्लैकबेरी हब सॉफ्टवेयर भी है। कंपनी ने इसमें ज्यादा बेहतर कीबोर्ड दिया है, जिसके स्पेसबार में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। मोबाइल में 12 मेगापिक्सल का सोनी का कैमरा है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Be the first to comment on "17 साल बाद लौट आया नोकिया 3310, ये हैं फीचर्स"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!