सीहोर। आजाद अध्यापक संघ जिला ईकाइ सीहोर द्वारा 6 वें वेतनमान के ऐरियस की पहली किस्त का भुगतान मई माह में सभी अध्यापको को किया जाऐ एवं 2013 की भर्ती वाले अध्यापको के मूल वेतन में अन्दर आ रहा है। यह समस्या करीब 4 माह से उत्पन्न हो रही है इस समस्या का निराकरण किया जाए, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र ङ्क्षसह सिसोदिया के नेतृत्व में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीहोर श्री आर के बंागरे को अपनी मांगो के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। बी ई ओ साहब ने बताया कि अध्यापको की समस्याओ का निराकरण जल्द ही किया जाऐंगा। इस अवसर पर राजेन्द्र परमार, जिला संयोजक जितेन्द्र करमोदिया, म.ल.बा. संकुल अध्यक्ष हेमन्त राठौर, आर के देवलिया, राम सिंह ठाकुर, नीरज पाल सिंह सिसोदिया, कृष्ण गोपाल वर्मा, शाहीद अफजल, अर्चना नामदेव, चन्द्रकांता वैदी, शालनी जैन, मुकेश बैरागी, विष्णु खुराना, क्षेत्रपाल पालिवार, सुभाष सेन, दिलीप शर्मा, गोरेलाल सोंलकी, शान्ति लाल सूर्यवंशी, आदि अध्यापक उपस्थित थें।
आजाद अध्यापक संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा

Be the first to comment on "आजाद अध्यापक संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा"