सीहोर। नगर में जल प्रदाय के विभिन्न स्त्रोतों पर विद्युत एवं यांत्रिकीय खराबी आने से विगत दो दिनों से जल सोधन संयंत्रों के मोटर पंपों के संचालन में कठिनाई आने के कारण बाल बिहार ग्राउन्ड स्थित पानी की टंकी में पानी इक्टठा नही होने से 10 जून 2016 को भोपाली फाटक कस्बा आराकस मोहल्ला गंज , मैन रोड छावनी तथा लीसा टाकिज के आस पास के क्षेत्रों को जल प्रदाय प्रभावित रहेगा। असुविधा के लिये खेद है।
आज नगर के कुछ क्षेत्रों का जल प्रदाय प्रभावित रहेगा

Be the first to comment on "आज नगर के कुछ क्षेत्रों का जल प्रदाय प्रभावित रहेगा"