सीहोर। दिनांक 12 जुलाई 2016 को आम आदमी पार्टी का जिला कार्यालय आवासीय छात्रावास के सामने कंचन मार्केट में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव श्री अक्षय हुंका एवं पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी श्री दिनेश मेघानी जी के मुख्य आतिथ्य में शुभारम्भ किया गया। कार्यालय के शुभारम्भ के पश्चात प्रदेश सचिव अक्षय हुंका एवं दिनेश मेघानी द्वारा पार्टी कार्यक र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व मेें पार्टी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प लिया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना है। एवं वर्तमान व्यवस्था परिवर्तन करने के लिये संघर्ष करना है। बैठक मे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी संगठन का विस्तार करने के लिये अपने विचार रखे। कार्यालय शुभारम्भ अवसर एवं बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र राठौर, अशोक मेहता, सर्वेश समाधिया, मुकेश प्रगट, के.पी.सिंह बघेल, नवीन मिश्रा, जयंत दासवानी, एच.पी. मल्होत्रा, रमाकांत शर्मा, मांगीलाल प्रजापति, विश्वास बगवैया, दिलीप दांगी, दिनेश नागर, सन्नी उच्चल, प्रदीप सूर्यवंशी, लक्ष्मीनारायण कुशवाह नानराव कोशे, राजेन्द्र वर्मा, रकीब खां, हसीब खां, संतोष कुशवाह, कमल गोस्वामी, संतोष ठाकुर, धनसिंह कुशवाह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी का जिला कार्यालय का शुभारम्भ

Be the first to comment on "आम आदमी पार्टी का जिला कार्यालय का शुभारम्भ"