जबलपुर. आईपीएल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, ऐसे में यदि मध्यप्रदेश के किसी जिले में मैच का आयोजन हो तो उसे देखने की उत्सुकता और बढ़ जाती है, इस बार भी आईपीएल का एक मैच इंदौर में होने जा रहा है,जिसकी टिकट की बिक्री 20 अप्रैल से शुरु होगी. इस बात की खबर मिलते ही जबलपुर के क्रिकेट प्रेमियों ने अपने अपने स्तर पर बुकिंग करने की कवायद शुरु कर दी है. गौरतलब है कि इसके पहले मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आईपीएल मैच का सफल आयोजन हुआ था, जिसके चलते क्रि केट कंट्रोल बोर्ड ने फिर आईपीएल का मैच इंदौर में कराने का निर्णय लिया है, इंदौर में होने वाले आईपीएल मैच की टिकटों की बिक्री 20 अप्रैल सुबह 6 बजे से शुरु होने वाली है, जिसकी कीमत एक हजार से 15 हजार रुपए तक है, इंदौर में आईपीएल मैच होने की खबर के बाद संस्कारधानी वासियों में मैच देखने की उत्सुकता और बढ़ गई है. वे भी इंदौर में होने वाले मैच को देखने के लिए अभी से टिकट पाने के जुगाड़ में लग गए है, खासतौर पर युवा वर्ग. चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि शहरवासियों ने इंदौर में अपने परिचितों, रिश्तेदारों से संपर्क करना भी शुरु कर दिया है कि किसी तरह उन्हे टिकट प्राप्त हो और वे आईपीएल मैच स्टेडियम में बैठकर देख सके. हालांकि इंदौर में होने वाले आईपीएल मैच को लेकर पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी शुरु कर दी गई है.
इंदौर में होगा आईपीएल मैच, जबलपुर में उत्सुकता

Be the first to comment on "इंदौर में होगा आईपीएल मैच, जबलपुर में उत्सुकता"