सीहोर । आज कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस सचिव राहुल यादव एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता के के गुप्ता के नेतृत्व में एस डी एम सीहोर को शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार सु.श्री प्रियंका नेताम को एस डी एम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसजनो ने शहर की निम्रलिखित की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एस डी एम सीहोर का ध्यान आकर्षित कराया एंव समस्याओं के समाधान के लिए मांग की। 1. सोयाचोपाल से हाऊसिंगबोर्ड तक फोर लेन रोड़ निर्माणधीन है । जिसको लेकर अतिक्रमाण हटाने में भेदभाव पूर्ण निति अपनाई जा रही है। कंाग्रेसजनों की मांग है कि सडक़ के मध्यबिन्दू से दोनों तरफ बराबर सीमांकन कराकर निर्माण किया जाना चाहियें परंतु कही कही व्यक्ति विशेष के फयदे के लिए गलत हथ कन्डें अपनायें जा रहें है। 2. वर्तमान में शेरपुर वायपास रोड़ जो निर्माणधीन है उसका कार्य काफी धिमी गति से चल रहा है। उसे अतिशीघ्र पूरा कराया जावें। 3. शहर के मध्य से निकाले हुऐं नाले से अतिक्रमाण को शीघ्र हटाया जावें ताकि वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न ना हो। 4. शहर की नालियों की समूचित साफ -सफाई कराई जावें ताकि शहर की सडक़ो पर बर्षा के कारण पानी बाहार नहीं रहें ओर इसके निकासी हेतु समूचित व्यवस्था कराई जावें। 5. यह है कि वर्तमान समय में शहर में भीषण जल संकट है लगभग एक सप्ताह से नल नही आ रहे है जिससें जनता को भारी परेशानी हो रही है ओर जनता में भारी आक्रोस है आम आदमी को समूचित पानी की व्यवस्था कराई जावें। 6. टेण्करों के माध्यम से टंकी भरकर नलों के माध्यम से ही पानी का वितरण किया जावें। 7. सीहोर शहर के मध्य में जो नाला बहरहा है उसके अन्दर कई लोंगो ने अतिक्रमाण कर रखा है एवं कई लोगों ने अपने मकान बना लियें है ओर घर के टेण्क पाईप नालों में सीधें पाईप के माध्यम से छोड दिए हैं जिसके कारण नाले में प्रदूषण फैल रहा है । 8. शहर में आशासकीय विद्यालयों द्वारा पालकों से मनमानी फीस बसूल की जा रही है एंव किताबें व कापिया एंव डे्रस भी उनके द्वारा निर्धारित एक दुकान से खरीदने पर बिवश किया जा रहा है एवं स्कूलों द्वारा हर साल कोर्स चेंज करने के कारण गरिब पालकों पर अनावशयक भार आ रहा है जिससें पालकगण परेंशान है। स्कूलों की मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जायें। 9. जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को तुरंत दुरूस्त किया जावें एवं डॉक्टरों की मनमानी पर रोक लगाई जावें। जिला चिकित्सालय में डॉक्टर डियूटी के दोरान भी अस्पताल मे ना बैठकर अपने निजी क्लीनीक पर बैठते है उन पर रोक लगाई जावें। 10. उपपंजीयक कार्यालय सीहोर में इ-पंजीयन व्यवस्थ में बार बार सरवर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री कराने में एंव अन्य पंजीयन कार्य में परेंशानी आ रही हे उसें तुरंत दूरूस्त किया जावें। 11. नगर पालिका परिषद सीहोर द्वारा तहसील परिषर के बाहर वाहान स्टेण्ड का ठेका दिया गया है जो व्यवहारिक दृष्टि से उचित नहंी है । आम नागरिको एंव ग्रामीण क्षेत्र के लोंग आते है उनसे मनमाना तरीके से जबरीया शूल्क बसूला जाता है। जबकि नगरपालिका द्वारा वाहन खडे करने के लिए कोई वाहान स्टेण्ड की व्यवस्था नहंी की गई है इस लिए वाहान स्टेण्ड को तत्काल बन्द कराया जावें। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से प्रदेश कांगे्रेस सचिव राहुल यादव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, राजीव मिश्रा एडवोकेड, वरिष्ठ कांग्रेस नेता के के गुप्ता, अनुसूचित जाति कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम भारती, सुनील दूबे, मांगीलाल जी टिमरई, कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति राकेश परचौले, मुकेश यादव, सन्नी यादव, कपील यादव, अजमलाला, गुडडू यादव, आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थें।
कांग्रेस ने दिया एस डी एम को शहर की समस्यााओं को लेकर 11 सूत्रीय ज्ञापन

Be the first to comment on "कांग्रेस ने दिया एस डी एम को शहर की समस्यााओं को लेकर 11 सूत्रीय ज्ञापन"