दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा विमान, यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली। दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पर बुधवार तड़के दो विमानों के डैने आपस में टकरा गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने 190 यात्रियों और चालक दल के सुरक्षित होने की सूचना दी है। हवाईअड्डे के सूत्रों के मुताबिक, यह घटना तड़के लगभग 2.30 बजे हुई, जब इथोपियन एयरलाइंस के विमान का डैना एयर इंडिया के एक विमान से स्पर्श कर गया, जो पास में खड़ा था।

यह घटना उस समय घटी, जब इथोपियन एयरलाइंस के विमान को पार्किंग से खींचकर अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरने के लिए ले जाया जा रहा था।

हवाईअड्डे के सूत्रों ने कहा, “जब दोनों विमानों के पंख टकराए उस वक्त इथोपियन एयरलाइंस के विमान में 190 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। सभी सदस्य और यात्री सुरक्षित हैं।”

हवाईअड्डे के सूत्रों ने कहा कि नागरिक उड्डयन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

Be the first to comment on "दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा विमान, यात्री सुरक्षित"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!