बिजली बिल की तर्ज पर होगी पानी की स्पॉट बिलिंग

भोपाल । पानी का बिल वक्त पर न मिलने और बिल जमा करते वक्त सरचार्ज सहित टैक्स वसूली से परेशान लोगों के लिए खबर अच्छी है। वो यह कि नगर निगम अब बिजली कंपनी की तर्ज पर डोर-टू-डोर पानी की स्पॉट बिलिंग सर्विस शुरू करेगा। स्पॉट बिलिंग के लिए निगम ने निजी कंपनी से करार किया है। इसके कर्मचारी हैंडहोल्ड मशीन से निर्धारित खपत या मीटर रीडिंग के मुताबिक पानी का बिल आपको हर महीने निर्धारित तारीख पर देंगे। इसकी शुरुआत उन इलाकों से की जा रही है, जहां नर्मदा कनेक्शनों में मीटर लगा पानी सप्लाई शुरू हो चुकी है। दरअसल शहर में नर्मदा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क लगभग डल चुका है। तीन लाख नल कनेक्शन में से डेढ़ लाख कनेक्शन देने के साथ ही मीटर भी लगाए जा चुके हैं। जिन घरों में मीटरिंग हो चुकी है, उन घरों से स्पॉट बिलिंग शुरू की जा रही है। शुरुआती दौर में स्पॉट बिलिंग की शुरुआत होशंगाबाद रोड स्थित कॉलोनियों सहित शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी और गुलमोहर इलाकों से की गई है। इसके बाद पुराने शहर में सर्विस शुरू की जाएगी।

हालांकि मौजूदा वक्त में निगम भेल क्षेत्र के पांच जोनों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्पॉट बिलिंग कर रहा है।

Be the first to comment on "बिजली बिल की तर्ज पर होगी पानी की स्पॉट बिलिंग"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!