सीहोर। आल इंडिया राजीवगांधी युवा मंच द्वारा पूर्व राज्यपाल डॉ.अजीज कुरेशी जी के जन्म दिन पर भोपाल इकबाल मैदान पर 25 अप्रैल को आल इंडिया मुशायरा रखा गया । इस मौके पर सीहोर के कई वरिष्ठ व समाज सेवियों का सम्मान किया गया। जिसमें युवा समाज सेवी पुरुषोत्तम मीणा को कुतुबुद्दीन शेख द्वारा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश विदेश के प्राख्याता प्राप्त कवि एवं शायरों ने अपना कलाम पेश किया। जिसमें राहत इंदौरी, जोहर कानपुरी, सविना अदीप, अना देहली, नामचीन शायरों ने अपने कलामों से श्रोताओं का मन मोह लिया। जिसमें सीहोर से डॉ. बी.के. चतुर्वेदी, जांहगीर कुरेशी, डॉ. अनीस खान, मुमताज खान, रिजवान पठान, यामिन , राजा भाई, सय्यद मेहमूद अली, आमीर बिनोला आदि
भोपाल में मीणा का हुआ सम्मान

Be the first to comment on "भोपाल में मीणा का हुआ सम्मान"