रायसेन. जिले के सुल्तानपुर थाने के पीपलवाली गांव के पास एनएच 12 पर एक यात्री बस पलट गई. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है. बाकी को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बस न्यू रॉयल ट्रेवल्स की है, जो भोपाल से तेंदूखेडा जा रही थी. पलटने के बाद आस.पास के ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस.एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सुल्तानपुर और बाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक बस एमपी 09 एफए 4033 तेज गति से जा रही थी, इसी दौरान ड्राइवर अपना संतुलन उस पर से खो बैठा. इसके बाद बस पलट गई, घटना के बाद अंदर बैठे यात्री घबराकर चिल्लाने लगे. कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि अचानक क्या हो गया. ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
भोपाल से तेंदूखेड़ा जा रही न्यू रॉयल ट्रेवल्स की बस पलटी, कई यात्री घायल

Be the first to comment on "भोपाल से तेंदूखेड़ा जा रही न्यू रॉयल ट्रेवल्स की बस पलटी, कई यात्री घायल"