भोपाल : राज्य शासन ने शिक्षा-सत्र 2016-17 के दौरान प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं के लिये अवकाश की घोषणा की है। विद्यार्थियों के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश 16 अप्रैल से 15 जून (61 दिवस) तक रहेगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों के लिये यह अवकाश कार्य समाप्त होने के पश्चात लागू होंगे। इसकी अवधि 1 मई से 14 जून (45 दिन) रहेगी। शालाओं के लिये सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या का अवकाश 30 सितम्बर, दशहरा अवकाश 10 से 12 अक्टूबर, दीपावली अवकाश 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर और शीतकालीन अवकाश 24 से 27 दिसम्बर तक रहेगा।
शासकीय शालाओं के लिये विभिन्न अवकाश घोषित

Be the first to comment on "शासकीय शालाओं के लिये विभिन्न अवकाश घोषित"