भोपाल : सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने कार्यालय से निरंतर अनुपस्थित रहने के कारण सहायक ग्रेड-2 श्री कोमलचन्द पंथी को सेवा से पदच्युत (डिसमिस) कर दिया है। श्री पंथी को अनेक बार चेतावनी-पत्र देने के बाद भी उनके आचरण में कोई सुधार नही हुआ था।
सहायक ग्रेड-2 श्री कोमलचन्द पंथी डिसमिस

Be the first to comment on "सहायक ग्रेड-2 श्री कोमलचन्द पंथी डिसमिस"