हेलमेट ने बचाई एजेंट की जान

भोपाल। भोपाल-बैरसिया रोड पर शुक्रवार की रात कलेक्शन एजेंट पर हमला कर नोटों से भरा बैग लूटने वाले बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। लुटेरों की तलाश में लगाई गई पुलिस टीमों ने अहमदपुर, दोराहा, सीहोर और कुरावर तक की खाक छान ली है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इधर, फरियादी ने बताया कि बदमाशों ने पहले उस पर लट्ठ बरसाए और बाद में आंखों में मिर्च पावडर झोंककर बैग छीन ले गए। यह है पूरा घटनाक्रम: गोया कॉलोनी करोद में रहने वाले सरवन कुशवाह (36) जुमेराती स्थित एक थोक चायपत्ती दुकान पर कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। सरवन के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वे बैरसिया से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में कुछ देर के लिए हर्राखेड़ा और फिर रतुआ में रुके थे। रात करीब आठ बजे ग्राम गोलखेड़ी और निपानिया जाट के बीच पीछे से बाइकों पर आए चार लोगों ने बगल में पहुंचे ही उनके हाथ पर लट्ठ मार दिया। उनकी बाइक लड़खड़ाई तो बदमाशों ने दूसरे हाथ और पीठ पर भी डंडे से वार कर दिया।

सरवन ने बाइक धीमी करके रुकने का प्रयास किया तो बाइक समेत गिर गए। इसी बीच एक ने उनकी आंख में मिर्च पावडर डालकर बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए। सरवन के बताया कि अगर वह हेलमेट नहीं पहना होता, तो जान चली जाती। हेलमेट ने ही मेरी जान बचाई।

Be the first to comment on "हेलमेट ने बचाई एजेंट की जान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!